मारुति (Maruti) और जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) खरीदें

तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने सोमवार के एकदिनी कारोबार के लिए मारुति (Maruti) और जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) में खरीदारी सौदे करने की सलाह दी है।

सिमी के मुताबिक मारुति (4317.75) का शेयर सोमवार के शुरुआती कारोबार में 4300/4290 रुपये के ऊपर टिके रहने पर खरीदा जा सकता है। इस सौदे में 4345, 4360 और 4374 रुपये के लक्ष्य रखने चाहिए। दूसरी ओर इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 4285 रुपये का है, यानी खरीदारी के बाद भाव इस स्तर से नीचे जाने पर सौदा काट लें।
सिमी ने सलाह दी है कि आज जी एंटरटेनमेंट (392.10) को 388-387 के ऊपर टिके रहने की स्थिति में खरीद कर 395, 397 और 399 रुपये का लक्ष्य रखना चाहिए। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 386 रुपये का है।
ध्यान रखें कि भौमिक ने यह सलाह आज के एकदिनी (इंट्रा-डे) सौदों के लिए दी है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 14 सितंबर 2015)