अशोक लेलैंड (Ashok leyland) और एसकेएस माइक्रो (SKS Micro) खरीदें

तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने आज मंगलवार के एकदिनी कारोबार के लिए अशोक लेलैंड (Ashok leyland) और एसकेएस माइक्रो (SKS Micro) में खरीदारी सौदे करने की सलाह दी है।

सिमी के मुताबिक एसकेएस माइक्रों (466) का शेयर मंगलवार के शुरुआती कारोबार में 462/459 रुपये के ऊपर टिके रहने पर खरीदा जा सकता है। इस सौदे में 469/70, 473 और 476 रुपये के लक्ष्य रखने चाहिए। दूसरी ओर इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 457 रुपये का है, यानी खरीदारी के बाद भाव इस स्तर से नीचे जाने पर सौदा काट लें।
सिमी ने सलाह दी है कि आज अशोक लेलैंड (89.50) को 88.50/88 के ऊपर टिके रहने की स्थिति में खरीद कर 90.50, 91.40 और 92.20 रुपये का लक्ष्य रखना चाहिए। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 87.50 रुपये का है।
ध्यान रखें कि भौमिक ने यह सलाह आज के एकदिनी (इंट्रा-डे) सौदों के लिए दी है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 15 सितंबर 2015)