आईडिया सेलुलर खरीदें और कोल इंडिया बेचें

आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने आज के एकदिनी वायदा कारोबार में आईडिया सेलुलर (Idea Cellular) का सितंबर फ्यूचर खरीदने और कोल इंडिया (Coal India) का सितंबर फ्यूचर बेचने की सलाह दी है।

आईडिया सेलुलर का सितंबर फ्यूचर 148-148.50 के भाव पर खरीद कर इस सौदे में 150 और 154 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी गयी है। वहीं इसमें स्टॉप लॉस यानी घाटा काटने का स्तर 146.50 रुपये पर है, यानी खरीदारी के बाद भाव वहाँ तक गिरने पर सौदा निपटा देना है। आईडिया सेलुलर का एक लॉट 2000 शेयरों का है।
कोल इंडिया के सितंबर फ्यूचर को 335-336 के भाव पर बेचने के लिए कहा गया है। इस सौदे में नीचे के लक्ष्य 332 और 326 रुपये के हैं। वहीं इसमें घाटा काटने का स्तर 339 का है, यानी अगर बेचने के बाद भाव बढ़ कर इस स्तर तक आ जाये तो वापस खरीद कर सौदा निपटा दें। कोल इंडिया का एक लॉट 1000 शेयरों का है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 18 सितंबर 2015)