पेट्रोनेट (Petro Bank) और बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) खरीदें

आनंद राठी शेयर ऐंड स्टॉक ब्रोकर्स ने गुरुवार की तकनीकी रिपोर्ट में पेट्रोनेट (Petro Bank) और बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) में खरीदारी करने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने अपनी दैनिक तकनीकी रिपोर्ट में कहा है कि पेट्रोनेट (185) के शेयर को 181 से 183 रुपये के बीच के भाव में खरीदें। इस सौदे में ऊपर का लक्ष्य 190 रुपये है। दूसरी ओर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 178 रुपये बताया गया है, यानी खरीदारी के बाद शेयर का भाव इसके नीचे जाने लगे तो इसे बेच कर नुकसान सीमित रखें।
वहीं बैंक ऑफ इंडिया (146) के शेयर को 142 से 144 रुपये के बीच का भाव मिलने पर खरीदने और इस सौदे में 150 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 140 रुपये पर है। स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं। (शेयर मंथन, 8 अक्टूबर 2015)