प्राज इंडस्ट्रीज (Praj Industries) और बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) खरीदें

आनंद राठी शेयर ऐंड स्टॉक ब्रोकर्स ने आज शुक्रवार की तकनीकी रिपोर्ट में प्राज इंडस्ट्रीज (Praj Industries) और बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) में खरीदारी करने की सलाह दी है।

इसने कहा है कि प्राज इंडस्ट्रीज (91) को 88-89 रुपये के बीच खरीद कर 96 रुपये का लक्ष्य रखें। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 85 रुपये बताया गया है, यानी खरीदारी करने के बाद भाव इस स्तर से नीचे जाने लगे तो सौदा काट लें।
बैंक ऑफ इंडिया (145.50) के लिए इसने सलाह दी है कि 141-143 रुपये के बीच खरीदारी करके 152 रुपये का लक्ष्य रखा जाये और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 138 रुपये पर रखा जाये।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं। (शेयर मंथन, 9 अक्टूबर 2015)