बैंक ऑफ इंडिया खरीदें और गेल बेचें

आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने आज के एकदिनी वायदा कारोबार में बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) का अक्टूबर फ्यूचर खरीदने और गेल (Gail) का अक्टूबर फ्यूचर बेचने की सलाह दी है।


बैंक ऑफ इंडिया का अक्टूबर फ्यूचर 148.50-149 के भाव पर खरीद कर इस सौदे में 152 और 157 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी गयी है। वहीं इसमें स्टॉप लॉस यानी घाटा काटने का स्तर 145 रुपये पर है, यानी खरीदारी के बाद भाव वहाँ तक गिरने पर सौदा निपटा देना है। बैंक ऑफ इंडिया का एक लॉट 1000 शेयरों का है।
गेल के अक्टूबर फ्यूचर को 309-310 के भाव पर बेचने के लिए कहा गया है। इस सौदे में नीचे के लक्ष्य 306 और 301 रुपये के हैं। वहीं इसमें घाटा काटने का स्तर 313.2 का है, यानी अगर बेचने के बाद भाव बढ़ कर इस स्तर तक आ जाये तो वापस खरीद कर सौदा निपटा दें। गेल का एक लॉट 1000 शेयरों का है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2015)