भारती एयरटेल खरीदें और सिएट बेचें

आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने आज के एकदिनी वायदा कारोबार में भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का अक्टूबर फ्यूचर खरीदने और सिएट (Ceat) का अक्टूबर फ्यूचर बेचने की सलाह दी है।

भारती एयरटेल का अक्टूबर फ्यूचर 343-345 के भाव पर खरीद कर इस सौदे में 351 और 360 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी गयी है। वहीं इसमें स्टॉप लॉस यानी घाटा काटने का स्तर 337 रुपये पर है, यानी खरीदारी के बाद भाव वहाँ तक गिरने पर सौदा निपटा देना है। भारती एयरटेल का एक लॉट 500 शेयरों का है।

सिएट के अक्टूबर फ्यूचर को 1250-1252 के भाव पर बेचने के लिए कहा गया है। इस सौदे में नीचे के लक्ष्य 1244 और 1220 रुपये के हैं। वहीं इसमें घाटा काटने का स्तर 1258 का है, यानी अगर बेचने के बाद भाव बढ़ कर इस स्तर तक आ जाये तो वापस खरीद कर सौदा निपटा दें। सिएट का एक लॉट 500 शेयरों का है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 12 अक्टूबर 2015)