ग्लेनमार्क (Glenmark) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) खरीदें

तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक (Simi Bhaumik) ने मंगलवार के एकदिनी कारोबार (Intraday Trade) के लिए ग्लेनमार्क (Glenmark) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) को खरीदने की सलाह दी है।

भौमिक ने ग्लेनमार्क (1036.40) के शेयर के कुछ नीचे के भाव में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में ऊपर के लक्ष्य 1065-70 रुपये रखे गये हैं। दूसरी ओर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1020 रुपये बताया गया है।

वहीं टाटा मोटर्स के लिए भौमिक का कहना है कि टाटा मोटर्स (362.35) के शेयर कुछ नीचे के भाव आने पर खरीदें। इस सौदे में ऊपर के लक्ष्य 369-372,रुपये रखे गये हैं। दूसरी ओर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 356 रुपये बताया गया है।

ध्यान रखें कि भौमिक ने यह सलाह आज के एकदिनी (इंट्रा-डे) सौदों के लिए दी है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2015)