अरबिंदो फार्मा खरीदें और केनरा बैंक (Canara Bank) बेचें

आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने आज के एकदिनी वायदा कारोबार में अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) का अक्टूबर फ्यूचर खरीदने और केनरा बैंक (Canara Bank) का अक्टूबर फ्यूचर बेचने की सलाह दी है।

अरबिंदो फार्मा का अक्टूबर फ्यूचर 778-782 के भाव पर खरीद कर इस सौदे में 794 और 810 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी गयी है। वहीं इसमें स्टॉप लॉस यानी घाटा काटने का स्तर 766 रुपये पर है, यानी खरीदारी के बाद भाव वहाँ तक गिरने पर सौदा निपटा देना है। अरबिंदो फार्मा का एक लॉट 250 शेयरों का है।

केनरा बैंक के अक्टूबर फ्यूचर को 293.50-294.50 के भाव पर बेचने के लिए कहा गया है। इस सौदे में नीचे के लक्ष्य 290.5 और 286.50 रुपये के हैं। वहीं इसमें घाटा काटने का स्तर 297.50 का है, यानी अगर बेचने के बाद भाव बढ़ कर इस स्तर तक आ जाये तो वापस खरीद कर सौदा निपटा दें। केनरा बैंक का एक लॉट 1000 शेयरों का है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2015)