भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) और जेट एयरवेज (Jet Airways) खरीदें

तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक (Simi Bhaumik) ने बुधवार के एकदिनी कारोबार (Intraday Trade) के लिए भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) और जेट एयरवेज (Jet Airways) को खरीदने की सलाह दी है।


भौमिक ने भारती इन्फ्राटेल (401.50) के शेयर के कुछ नीचे के भाव में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में ऊपर के लक्ष्य 403/04, 407, 410 और 413 रुपये रखे गये हैं। दूसरी ओर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 395 रुपये बताया गया है।

वहीं जेट एयरवेज (Jet Airways) के लिए भौमिक का कहना है कि जेट एयरवेज (368.75) के शेयर कुछ नीचे के भाव आने पर खरीदें। इस सौदे में ऊपर के लक्ष्य 380, 387, 392 और 399 रुपये रखे गये हैं। दूसरी ओर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 355 रुपये बताया गया है।

ध्यान रखें कि भौमिक ने यह सलाह आज के एकदिनी (इंट्रा-डे) सौदों के लिए दी है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2015)