शुक्रवार को हीरो मोटोकॉर्प, मदरसन सुमी खरीदें

तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने शुक्रवार के एकदिनी कारोबार के लिए हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) और मदरसन सुमी (Motherson Sumi) में खरीदारी सौदे करने की सलाह दी है।

सिमी की सलाह है कि हीरो मोटोकॉर्प (2564.05) का शेयर हल्की गिरावट में खरीद कर 2585, 2596, 2610 और 2622 के लक्ष्य रखने चाहिए। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 2540 रुपये बताया गया है।
मदरसन सुमी (251.90) को भी हल्की गिरावट पर खरीदने की सलाह देते हुए सिमी का कहना है कि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 247 रुपये होगा। इसके आज के लक्ष्य 254, 256 और 258 रुपये बताये गये हैं।
ध्यान रखें कि भौमिक ने यह सलाह आज के एकदिनी (इंट्रा-डे) सौदों के लिए दी है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2015)