हीरो मोटोकॉर्प और एसकेएस माइक्रो खरीदें : सिमी भौमिक

simi bhaumikतकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने आज शुक्रवार 30 अक्टूबर के एकदिनी कारोबार (Intraday Trade) में हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) और एसकेएस माइक्रोफाइनेंस (SKS Microfinance) में खरीदारी सौदे करने की सलाह दी है।

भौमिक के मुताबिक हीरो मोटोकॉर्प (2626.56) के शेयर भाव जरा नीचे आने पर इसे खरीदा जा सकता है। इस खरीदारी सौदे में ऊपर 2645, 2655 और 2665 रुपये के लक्ष्य बताये गये हैं। दूसरी ओर इसमें घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 2595 रुपये रखा गया है, यानी खरीदारी के बाद शेयर का भाव इसके नीचे जाने लगे तो इसे बेच कर नुकसान सीमित रखें।
भौमिक ने आज एसकेएस माइक्रो (433.40) के शेयर को भी कुछ नीचे खरीद कर 437, 440-42 और 446 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 428 रुपये पर है। ध्यान रखें कि भौमिक ने यह सलाह आज के एकदिनी (इंट्रा-डे) सौदों के लिए दी है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2015)