मंगलवार को अपोलो टायर्स और एनआईआईटी टेक खरीदें: सिमी भौमिक

सिमी भौमिकतकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने आज मंगलवार 10 नवंबर के एकदिनी कारोबार (Intraday Trade) में अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) और एनआईआईटी टेक (NIIT Tech) में खरीदारी करने की सलाह दी है।

सिमी भौमिक ने कहा है कि अपोलो (160.55) के शेयर का भाव थोड़ा नीचे आने पर इसे खरीदें। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 156 का रखें, जबकि इस शेयर में आज के लक्ष्य भाव 162/163, 165 और 167 पर रखने की सलाह है।
भौमिक ने आज एनआईआईटी टेक (594.35) के शेयर को भी यहाँ से कुछ नीचे आने पर उसमें खरीदारी की सलाह दी है। एनआईआईटी टेक के शेयर में 599, 604, 610 और 616 के लक्ष्य रखने की सलाह है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 584 रुपये पर है। ध्यान रखें कि भौमिक ने यह सलाह आज के एकदिनी के सौदों के लिए दी है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन 10 नवंबर 2015)