गुरुवार को एचपीसीएल और एनबीसीसी खरीदें : सिमी भौमिक

सिमी भौमिकतकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने गुरुवार 26 नवंबर के एकदिनी कारोबार (Intraday Trade) में एचपीसीएल (HPCL) और एनबीसीसी (NBCC) में खरीदारी करने की सलाह दी है।

सिमी भौमिक ने कहा है कि एचपीसीएल (810.15) के शेयर का भाव हल्की गिरावट आने पर खरीदें। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 795 का रखें, जबकि इसका लक्ष्य 814, 819 और 824-829 रुपये रखने की सलाह है।
इसके अलावा, भौमिक ने एनबीसीसी (994.35) को थोड़ा नीचे का भाव मिलने पर ख़रीदने की सलाह दी है। इसमें 1018, 1030, 1042 और 1055 रुपये के लक्ष्य रखने की सलाह है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 970 रुपये पर है। ध्यान रखें कि भौमिक ने यह सलाह आज के एकदिनी (Intraday Trade) के सौदों के लिए दी है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 25 नवंबर 2015)