सोमवार के लिए राजेश अग्रवाल के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwalओम कैपिटल (Aum Capital) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार के एकदिनी कारोबार के लिए वलेचा इंजीनियरिंग (Valecha Engineering), तारा ज्वेल्स (Tara Jewels), कैर्न इंडिया (Cairn India), मान इन्फ्रा (Man Infra) और एनसीसी (NCC) में खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि वलेचा इंजीनियरिंग (56.50) में 62 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की जाये और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 54 रुपये पर रखा जाये। तारा ज्वेल्स (46.15) के बारे में उनकी सलाह है कि यह शेयर आज 50 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 44 रुपये होगा।
कैर्न इंडिया (139.30) के लिए राजेश अग्रवाल ने 145 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 135 रुपये का है। उन्होंने मान इन्फ्रा (47.35) को 52 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 45 रुपये पर रखने को कहा है। एनसीसी (77.45) के लिए राजेश अग्रवाल की सलाह है कि इसे 82 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 75 रुपये होगा।
ध्यान रखें कि यह सलाह आज के एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 07 दिसंबर 2015)