शुक्रवार को एचपीसीएल और टाटा स्टील खरीदें : सिमी भौमिक

सिमी भौमिकतकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने आज शुक्रवार 11 दिसंबर के एकदिनी कारोबार (Intraday Trade) के लिए एचपीसीएल (HPCL) और टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयरों में खरीदारी करने की सलाह दी है।

सिमी भौमिक ने कहा है कि एचपीसीएल (829.35) के शेयर का भाव थोड़ा नीचे आने पर खरीदें। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 821 का रखें, जबकि इसका लक्ष्य 837, 842 और 848 रुपये रखने की सलाह है।
भौमिक ने टाटा स्टील (233) को भी किसी हल्की गिरावट पर खरीदने की सलाह दी है। इसमें 236/237, 239 और 242 रुपये के लक्ष्य रखने की सलाह है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 229 रुपये पर है। ध्यान रखें कि भौमिक ने यह सलाह एकदिनी (Intraday Trade) के सौदों के लिए दी है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2015)