शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwalओम कैपिटल (Aum Capital) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार के एकदिनी कारोबार के लिए टीटागढ़ वैगंस (Titagarh Wagons), जिंदल स्टील (Jindal Steel), बीएफ यूटिलिटीज (BF Utilities), टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) और कल्याणी स्टील्स (Kalyani Steels) में खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि टीटागढ़ वैगंस (165.90) में 174 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की जाये और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 161 रुपये पर रखा जाये। जिंदल स्टील (87.35) के बारे में यह सलाह दी गयी है कि इसे आज 90 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 86 रुपये होगा।
बीएफ यूटिलिटीज (602.05) के लिए राजेश अग्रवाल ने 624 रुपये का लक्ष्य भाव रखा है, जबकि घाटा काटने का स्तर 589 रुपये का बताया गया है। उन्होंने टाटा एलेक्सी (1936.15) को 2025 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1890 रुपये पर रखने को कहा है। कल्याणी स्टील्स (165.90) के लिए राजेश अग्रवाल की सलाह है कि इसे 174 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 161 रुपये होगा।
ध्यान रखें कि यह सलाह आज के एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2015)