मंगलवार को बीओबी और माइंडट्री खरीदें : सिमी भौमिक

सिमी भौमिकतकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने आज मंगलवार 15 दिसंबर के एकदिनी कारोबार (Intraday Trade) के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) और माइंडट्री (Mindtree) के शेयरों में खरीदारी करने की सलाह दी है। 

सिमी भौमिक ने कहा है कि बैंक ऑफ बड़ौदा (156.80) के शेयर का भाव हल्की गिरावट आने पर खरीदें। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 152.80 का रखें, जबकि इसका लक्ष्य 161-163 रुपये रखने की सलाह है।

भौमिक ने माइंडट्री (1471.90) को भी हल्की नरमी आने पर खरीदने की सलाह दी है। इसमें 1491-1498 रुपये के लक्ष्य रखने की सलाह है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1455 रुपये पर है। ध्यान रखें कि भौमिक ने यह सलाह एकदिनी (Intraday Trade) के सौदों के लिए दी है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2015)