

एसएमएस फार्मा (121.95) के लिए राजेश अग्रवाल ने 129.00 रुपये का लक्ष्य भाव रखा है, जबकि इसमें घाटा काटने का स्तर 118.00 रुपये बताया है। उन्होंने एमटी एडुकेयर (169.00) को 182.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 162.00 रुपये पर रखने को कहा है। स्पाइसजेट (67.25) के लिए राजेश अग्रवाल की सलाह है कि इसे 70 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 66 रुपये होगा।
ध्यान रखें कि यह सलाह आज के एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2015)