सोमवार के लिए राजेश अग्रवाल के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwalओम कैपिटल (Aum Capital) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार 21 दिसंबर के एकदिनी कारोबार के लिए जियोमीट्रिक (Geometric), गति (Gati), एसएमएस फार्मा (SMS Pharma), एमटी एडुकेयर (MT Educare) और स्पाइसजेट (Spicejet) में खरीदारी करने की सलाह दी है। राजेश अग्रवाल ने कहा है कि जियोमीट्रिक (181.80) में 188 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की जाये और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 178 रुपये पर रखा जाये। गति (176.10) के बारे में यह सलाह दी गयी है कि इसे आज 183.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 172.00 रुपये होगा।
एसएमएस फार्मा (121.95) के लिए राजेश अग्रवाल ने 129.00 रुपये का लक्ष्य भाव रखा है, जबकि इसमें घाटा काटने का स्तर 118.00 रुपये बताया है। उन्होंने एमटी एडुकेयर (169.00) को 182.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 162.00 रुपये पर रखने को कहा है। स्पाइसजेट (67.25) के लिए राजेश अग्रवाल की सलाह है कि इसे 70 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 66 रुपये होगा।
ध्यान रखें कि यह सलाह आज के एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2015)