सोमवार के लिए राजेश अग्रवाल के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwalओम कैपिटल (Aum Capital) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार 11 जनवरी के एकदिनी कारोबार के लिए फिएम इंडस्ट्रीज (FIEM Industries, श्नाइडर इलेक्ट्रिक (Schneider Electric), फ्यूचर लाइफस्टाइल (Future Lifestyle), त्रिवेणी इंजीनियरिंग (Triveni Engineering) और नीलकमल (Nilkamal) में खरीदारी करने की सलाह दी है। राजेश अग्रवाल ने कहा है कि फिएम इंडस्ट्रीज (801.35) में 845 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की जाये और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 773 रुपये पर रखा जाये। श्नाइडर (177.95) के बारे में यह सलाह दी गयी है कि इसे आज 190 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 172.00 रुपये होगा।
फ्यूचर लाइफस्टाइल (93.40) के लिए राजेश अग्रवाल ने 99 रुपये का लक्ष्य भाव रखा है, जबकि इसमें घाटा काटने का स्तर 90 रुपये बताया है। उन्होंने त्रिवेणी इंजीनियरिंग (52.75) को 58 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 49 रुपये पर रखने को कहा है। नीलकमल (1436.00) के लिए राजेश अग्रवाल की सलाह है कि इसे 1475 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1415 रुपये होगा।
ध्यान रखें कि यह सलाह आज के एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 11 जनवरी 2016)