

राजेश अग्रवाल ने कहा है कि एसडी एल्युमीनियम (165.40) को 178 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 158 रुपये रहेगा। एनआईआईटी (94.35) का लक्ष्य 97 रुपये के बीच रखें और इसमें घाटा काटने का स्तर 93.00 रुपये रखें। डीएलएफ (109.50) का लक्ष्य 114 रुपये रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 107 रुपये रहेगा। टाटा कंसल्टेंसी (2324.05) का लक्ष्य 2365 और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 2299 रुपये रखें। वोकहार्ट (1619.00) को 1660 रुपये के साथ खरीदें। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1593 रुपये रखने की सलाह दी गयी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह आज के एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 13 जनवरी 2016)