सोमवार को हिंदुस्तान यूनिलीवर बेचें और माइंडट्री खरीदें : सिमी भौमिक

सिमी भौमिकआज सोमवार 18 जनवरी को सिमी भौमिक ने एकदिनी कारोबार में हिन्दुस्तान युनिलिवर (Hindustan Uniliver) के शेयरों को बेचने औऱ माइंडट्री (Mindtree) के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है।

उन्होंने  हिन्दुस्तान यूनिलीवर (804.25) के शेयर भाव में थोड़ी बढ़त आने पर इसे बेचने की सलाह दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 796,791,786 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 815 रुपये रहेगा।
सिमी ने माइंडट्री (1542.40) के भाव में हल्की गिरावट आने पर इसे खरीदने की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 1565,1575,1588 रुपये रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1520 रुपये पर रखने की सलाह है। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2016)