मंगलवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwalओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार के एकदिनी कारोबार के लिए कर्नाटक बैंक (Karnataka bank), मैकनली भारत इंजीनियरिंग (Mcnally Bharat Engeneering), एस्सार शिपिंंग (Essar Shiping), एशियन पेंट्स (Asian Paints) और टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma) में खरीदारी की सलाह दी है। 

उन्होंने कहा है कि कर्नाटक बैंक (98.80) में 105.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की जाये और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 95.00 रुपये पर रखा जाये। वहीं मैकनली भारत इंजीनियरिंग (98.95) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 102.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 97.00 रुपये होगा।

एस्सार शिपिंग (30.35) के लिए राजेश अग्रवाल ने 33.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 29.00 रुपये का है। उन्होंने एशियन पेंट्स (850.30) को 868.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 839.00 रुपये पर रखने को कहा है। टोरेंट फार्मा (1329.50) को 1365.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी गयी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1304.00 रुपये है।  

ध्यान रखें कि यह सलाह आज के एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 19 जनवरी 2015)