शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwalओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार के एकदिनी कारोबार के लिए जेनसार टेक्नलॉजीज (Zensar Technologies), एनआईआईटी टेक्नलॉजीज (NIIT Technologies), अलेम्बिक फार्मा (Alembic Pharma), नारायण ह्रदयालय (Narayan Hrudyalay) के शेयर खरीदने और बायोकॉन (Biocon) के शेयर बेचने की सलाह दी है। 

उन्होंने कहा है कि जेनसार टेक्नलॉजीज  (911.10) में 950.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की जाये और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 884.00 रुपये पर रखा जाये। वहीं एनआईआईटी टेक्नलॉजीज (489.00) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 515.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 474.00 रुपये होगा।

अलेम्बिक फार्मा (625.00) के लिए राजेश अग्रवाल ने 638.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 618.00 रुपये का है। उन्होंने नारायण ह्रदयालय (308.00) को 320.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 302.00 रुपये पर रखने को कहा है। राजेश अग्रवाल ने बायोकॉन(483.20) को 470.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी  है और इसमें घाटा काटने का स्तर 494.00 रुपये है।  

ध्यान रखें कि यह सलाह आज के एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 22 जनवरी 2016)