मंगलवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwalओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार के एकदिनी कारोबार के लिए लाओपाला आरजी (La Opala RG), इरोज इंटरनेशनल (Eros International), आरएस स्फॉटवेयर (RS Sofware),अपोलो हॉस्पिटल (Apolo Hospital) के शेयरों को खरदीने और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर को बेचने  की सलाह दी है। 

उन्होंने कहा है कि  लाओपाला आरजी  (640.70) में 674.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की जाये और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 619.00 रुपये पर रखा जाये। वहीं इरोज इंटरनेशनल  (200.55) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 215 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 193 रुपये होगा।

आरएस स्फॉटवेयर(69.55) के लिए राजेश अग्रवाल ने 73.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 68.00 रुपये का है। उन्होंने अपोलो हॉस्पिटल (1498.20) को 1560.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1466.00 रुपये पर रखने को कहा है। राजेश अग्रवाल ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (1030.30) को 1010.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी  है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1042.00 रुपये है।  

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 02 जनवरी 2016)