तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने गुरुवार 04 फरवरी को एकदिनी कारोबार में गेल (Gail) के शेयरोें को खरीदने और टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयरों को बेचने की सलाह दी है।
उन्होंने गेल (360.10) के शेयर भाव में कुछ नरमी आने पर इसमें खरीदारी करने की सलाह दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 363, 365, 366 और 369 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 356 रुपये रखने की सलााह दी है।
सिमी ने टाटा स्टील (224) के शेयर भाव में भी कुछ बढ़त आने पर इसे बेचने की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 221.50, 219, 217 और 216 रुपये रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 229 रुपये पर रखने की सलाह है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 04 फरवरी 2016)