गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwalओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार के एकदिनी कारोबार के लिए अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports), चेन्नई पेट्रोलियम (Chennai Petroleum), टीवी टुडे नेटवर्क (TV Today Network), सद्भाव इंजीनियरिंग (Sadbhav Engineering) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयरों को खरदीने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने अदाणी पोर्ट्स (212.10) को 225.00 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 204.00 रुपये पर रखने को कहा है। वहीं चेन्नई पेट्रोलियम(179.15) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 190.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 173.00 रुपये होगा। टीवी टुडे नेटवर्क (327.55) को 347.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 316.00 रुपये  का है।

सद्भाव इंजीनियरिंग (243.25) के लिए राजेश अग्रवाल ने 260.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 232.00 रुपये का है। उन्होंने इंडसइंड बैंक (831.40) को 845.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 823.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 18 फरवरी 2016)