शुक्वार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwalओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार के एकदिनी कारोबार के लिए इप्का लैबोरेटरीज (IPCA Laboratories), एनसीएल इंडस्ट्रीज (NCL Industries), क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves), डी-लिंक इंडिया (D-Link India) और अबान ऑफशोर (Aban Offshore) के शेयरों को खरदीने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने इप्का लैबोरेटरीज(629.95) को 650.00 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 618.00 रुपये पर रखने को कहा है। वहीं एनसीएल(97.30) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 103.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 94.00 रुपये होगा। क्रॉम्पटन ग्रीव्स (129.65) को 138.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 125.00 रुपये  का है।

डी-लिंक इंडिया (135.80) के लिए राजेश अग्रवाल ने 147.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 129.00 रुपये का है। उन्होंने अबान ऑफशोर(170.20) को182.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 163.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 19 फरवरी 2016)