मंगलवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwalओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार के एकदिनी कारोबार के लिए गॉडफ्रे फिलिप्स (Godfrey Phillips), बीईएमएल (BEML), बीएफ यूटिलिटीज (BF Utilities), टीवी 18 ब्रॉडकास्ट (TV18 Broadcast) और एनओसीएल (NOCIL) के शेयरों को खरदीने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने गॉडफ्रे फिलिप्स (1121.35) को 1170.00 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1098.00 रुपये पर रखने को कहा है। वहीं बीईएमएल (1040.45) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 1100.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1010.00 रुपये होगा। बीएफ यूटिलिटीज (507.05) को 535.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 489.00 रुपये  का है।

टीवी 18 ब्रॉडकास्ट (36.95) के लिए राजेश अग्रवाल ने 39.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 36.00 रुपये का है। उन्होंने एनओसीएल (42.20) को 45.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 40.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 23 फरवरी 2016)