बुधवार को हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलऐंडटी बेचें : सिमी भौमिक

सिमी भौमिकतकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने बुधवार 24 फरवरी को एकदिनी कारोबार में हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) और ऐलऐंडटी  (L&T) के शेयर  बेचने की सलाह दी है।

उन्होंने हिंदुस्तान युनिलीवर (836.85) के शेयर भाव में बढ़त आने पर इसे बेचने की सलाह दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 830,826,822 और 816 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 852 रुपये पर रखने की सलाह है।

सिमी ने ऐलऐंडटी (1130.15) के शेयर भाव में थोड़ी तेजी आने पर इसे बेचने की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 1115,1108 और 1098 रुपये रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1152 रुपये रखने की सलाह है। 

स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 24 फरवरी 2016)