राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwalओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार के एकदिनी कारोबार के लिए  बीईएमएल (BEML), भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India), स्ट्राइड्स शासुन (Strides Shasun), प्रभात डेयरी (Prabhat Dairy) और मार्कसन्स फार्मा (Marksans Pharma)  के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने बीईएमएल(1029.50) को 1075.00 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1000.00 रुपये पर रखने को कहा है। वहीं भारतीय स्टेट बैंक(180.85) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 188.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 176.00 रुपये होगा। स्ट्राइड्स शासुन(1033.20) को 1085.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 1004.00 रुपये  का है।

प्रभात डेयरी  (96.65) के लिए राजेश अग्रवाल ने 103.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 93.00 रुपये का है। उन्होंने मार्कसन्स फार्मा (42.10) को 46.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 40.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 03 मार्च 2016)