तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने शुक्रवार 04 मार्च को एकदिनी कारोबार में डॉ.रेड़्डीज (Dr. Reddys) और हैक्सावेयर (Hexaware) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
उन्होंने डॉ.रेड़्डीज(3252.75) के शेयर भाव में गिरावट आने पर इसे खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 3275, 3283, 3298, 3315 और 3320 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 3220 रुपये पर रखने की सलाह है।
सिमी ने हैक्सावेयर(258.80) के शेयर भाव में गिरावट आने पर इसे खरीदने की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 264, 266 और 268 रुपये रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 253 रुपये रखने की सलाह है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 08 मार्च 2016)