राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwalओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार के एकदिनी कारोबार के लिए बजाज इलेक्ट्रीकल्स (Bajaj Electricals), रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure), लवेबल लिंगीरी (Lovable Lingerie), अशोक लेलैंड (Ashok Leyland)  और इंडो रामा सिंथेटिक्स (Indo Rama Synthetics) के  शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने बजाज इलेक्ट्रीकल्स(186.10) को 198.00 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 180.00 रुपये पर रखने को कहा है। वहीं रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (515.40) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 540.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 499.00 रुपये होगा। लवेबल लिंगीरी(246.30) को 260.00रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 240.00 रुपये  का है।

अशोक लेलैंड  (97.15) के लिए राजेश अग्रवाल ने 103.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 94.00 रुपये का है। उन्होंने इंडो रामा सिंथेटिक्स(32.35) को 36.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 30.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 10 मार्च 2016)