राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwalओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार  के एकदिनी कारोबार के लिए जेट एयरवेज (Jet Airways), इंटेलेक्ट डिजाइन (Intellect Design), भारत बिजली (Bharat Bijlee), ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) और  एचडीएफसी (HDFC) के  शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने जेट एयरवेज (566.50) को 585.00 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 554.00 रुपये पर रखने को कहा है। वहीं इंटेलेक्ट डिजाइन (236.70) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 248.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 230.00 रुपये होगा। भारत बिजली (922.80) को 960.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 898.00 रुपये  का है।

ऐक्सिस बैंक (499.55) के लिए राजेश अग्रवाल ने 465.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 440.00 रुपये का है। उन्होंने एचडीएफसी (1111.55) को 1140.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1092.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2016)