राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwalओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार को एकदिनी कारोबार के लिए चेन्नई पेट्रोलियम (Chennai Petroleum), ऑर्किड फार्मा (Orchid Pharma), अलेम्बिक फार्मा (Alembic Pharma), इंजीनियर्स इंडिया (Engineers India) और ऐक्सिस बैंक (Axis Bank)  के  शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने चेन्नई पेट्रोलियम (220.75) को 227.00रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 217.00 रुपये रखने की सलाह दी  है। वहीं ऑर्किड फार्मा(43.65)  के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 47.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 42.00 रुपये होगा। अलेम्बिक फार्मा (610.35) को 635.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 594.00 रुपये  का है।

इंजीनियर्स इंडिया (176.25) के लिए राजेश अग्रवाल ने 182.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 173.00 रुपये का है। उन्होंने ऐक्सिस बैंक (467.60) को 480.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 462.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2016)