ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार को एकदिनी कारोबार के लिए टीआरफ (TRF), इक्विटास होल्डिंग्स (Equitas Holdings), बलरामपुर चीनी (Balrampur Chini), रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) और टाटा स्पॉन्ज (Tata Sponge) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने टीआरएफ(326.50) को 350.00 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 314.00 रुपये रखने की सलाह दी है। वहीं इक्विटास होल्डिंग्स(140.15) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 145.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 137.00 रुपये होगा। बलरामपुर चीनी (107.10) को 112.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 104.00 रुपये का है।
रिलायंस कैपिटल (403.85) के लिए राजेश अग्रवाल ने 420.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 397.00 रुपये का है। उन्होंने टाटा स्पॉन्ज (575.00) को 588.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 568.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 02 मई 2016)