राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwalओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार को एकदिनी कारोबार के लिए मैंगलोर रिफाइनरी (Mangalore Refinery), ल्युपिन (Lupin), जेट एयरवेज (Jet Airways), डायमंड पावर (Diamond Power) और आदित्य बिरला नुवो (Aditya Birla Nuvo)  के  शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने मैंगलोर रिफाइनरी(69.40) को 73.00 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 67.00 रुपये रखने की सलाह दी  है। वहीं ल्युपिन(1613.65)  के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 1650.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1595.00 रुपये होगा। जेट एयरवेज(654.25) को 672.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 642.00 रुपये  का है।

डायमंड पावर (59.70) के लिए राजेश अग्रवाल ने 63.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 58.00 रुपये का है। उन्होंने आदित्य बिरला नुवो(945.90) को 980.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 925.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 13 मई 2016)