राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwalओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार को एकदिनी कारोबार के लिए आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), पावर फाइनेंस कॉर्प (Power Finance Corp), टाटा मोटर्स (Tata Motors), मनापुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) और हैवेल्स इंडिया (Havells India)  के  शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने आईसीआईसीआई बैंक(226.50) को 232.00 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 223.00 रुपये रखने की सलाह दी  है। वहीं पावर फाइनेंस कॉर्प (174.50)  के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 182.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 170.00 रुपये होगा। टाटा मोटर्स(389.95) को 398.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 385.00 रुपये  का है।

मनापुरम फाइनेंस (50.25) के लिए राजेश अग्रवाल ने 55.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 47.00 रुपये का है। उन्होंने हैवेल्स इंडिया (359.80) को 370.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 353.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 16 मई 2016)