राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwalओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार को एकदिनी कारोबार के लिए रेमंड (Raymond), इरोज इंटरनेशनल (Eros International), स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज (Sterlite Technologies), एलऐंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स (L&T Finance Holdings) और टीवी 18 ब्रॉडकास्ट (TV18 Broadcast)  के  शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने रेमंड(471.75) को 490.00 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 460.00 रुपये रखने की सलाह दी  है। वहीं इरोज इंटरनेशनल (193.95)  के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 205.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 189.00 रुपये होगा। स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज(91.60) को 96.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 89.00 रुपये  का है।

एलऐंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स (77.80) के लिए राजेश अग्रवाल ने 83.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 75.00 रुपये का है। उन्होंने टीवी 18 ब्रॉडकास्ट(40.95) को 44.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 39.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 31  मई 2016)