राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwalओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार को एकदिनी कारोबार के लिए एचडीआईएल (HDIL), टाटा मोटर्स (Tata Motors), पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG), केआरबीएल (KRBL) और टाइमेक्स ग्रुप (Timex Group)  के  शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने एचडीआईएल(102.65) को 110.00 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 99.00 रुपये रखने की सलाह दी  है। वहीं टाटा मोटर्स(463.20)  के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 470.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 459.00 रुपये होगा। पेट्रोनेट एलएनजी (285.45) को 290.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 282.00 रुपये  का है।

केआरबीएल (298.60) के लिए राजेश अग्रवाल ने 310.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 293.00 रुपये का है। उन्होंने टाइमेक्स ग्रुप (35.15) को 40.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 32.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 20 जून 2016)