राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwalओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार को एकदिनी कारोबार के लिए सुवेन लाइफ (Suven Life), स्नोमैन लॉजिस्टिक्स (Snowman Logistics), बायोकॉन (Biocon), बिड़ला कॉर्पोरेशन (Birla Corporation) के शेयर खरीदने और टाटा मोटर्स (Tata Motors)  के  शेयर बेचने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने सुवेन लाइफ(202.60) को 214.00 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 196.00 रुपये रखने की सलाह दी  है। वहीं स्नोमैन लॉजिस्टिक्स(78.95) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 82.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 77.00 रुपये होगा। बायोकॉन(757.10) को 790.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 335.00 रुपये  का है।

बिड़ला कॉर्पोरेशन (544.20) के लिए राजेश अग्रवाल ने 580.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 524.00 रुपये का है। उन्होंने टाटा मोटर्स(448.60) को 435.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 458.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 28 जून 2016)