मंगलवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार को एकदिनी कारोबार के लिए टोरेंट पावर (Torrent Power), टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi), बॉम्बे बर्मा (Bombay Burmah), विसुवियस इंडिया (Vesuvius India) और इंडिया सीमेंट्स (India Cements) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। 

राजेश अग्रवाल ने टोरेंट पावर (186.40) को 194.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 182.00 रुपये रखने के लिए कहा है। टाटा एलेक्सी (1738.35) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1800.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1694.00 रुपये होगा। बॉम्बे बर्मा (485.15) को 510.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदे के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 469.00 रुपये  का है।

राजेश अग्रवाल ने विसुवियस इंडिया(1056.65) को 1111.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ बेचने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1024.00 रुपये का है। वहीं उन्होंने इंडिया सीमेंट्स(125.05) को 130.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 122.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 09 अगस्त 2016)