मंगलवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार को एकदिनी कारोबार के लिए हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries), एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries), डेल्टा कॉर्प (Delta Corp), टीटागढ़ वैगन्स (Titagarh Wagons) और रिलायंस इन्फ्रा (Reliance Infra) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। 

राजेश अग्रवाल ने हिंडाल्को इंडस्ट्रीज(158.30) को 163.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 155.00 रुपये रखने के लिए कहा है। एक्साइड इंडस्ट्रीज(178.90) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 183.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 176.00 रुपये होगा। डेल्टा कॉर्प(157.10) को 165.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदे के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 152.00 रुपये  का है।

राजेश अग्रवाल ने टीटागढ़ वैगन्स(119.05) को 125.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ बेचने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 115.00 रुपये का है। वहीं उन्होंने रिलायंस इन्फ्रा(599.05) को 620.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 588.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 230 अगस्त 2016)