शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार एकदिनी कारोबार के लिए बैन्को प्रोडक्ट्स (Banco Products), आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank), डाटामैटिक्स ग्लोबल (Datamatics Global), जैन इरिगेशन (Jain Irrigation) और पीसी ज्वैलर (PC Jeweller) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। 

राजेश अग्रवाल ने बैन्को प्रोडक्ट्स(227.00) को 240.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 220.00 रुपये रखने के लिए कहा है। आईडीएफसी बैंक(59.00) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 64.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 56.00 रुपये होगा। डाटामैटिक्स ग्लोबल(82.05) को 85.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदे के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 80.00 रुपये  का है।

राजेश अग्रवाल ने जैन इरिगेशन(87.10) को 92.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 85.00 रुपये का है। वहीं उन्होंने पीसी ज्वैलर(463.15) को 480.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 452.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 02 सितंबर 2016)