बुधवार लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार एकदिनी कारोबार के लिए सुनील हाईटेक (Sunil Hitech), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India), गति (Gati), वकरंगी (Vakrangee) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। 

 

राजेश अग्रवाल ने सुनील हाईटेक (222.00) को 234.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 214.00 रुपये रखने के लिए कहा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(259.45) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 267.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 255.00 रुपये होगा। गति(141.75) को 148.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदे के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 138.00 रुपये  का है।

राजेश अग्रवाल ने वकरंगी (202.00) को 209.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 198.00 रुपये का है। वहीं उन्होंने टाटा मोटर्स(589.70) को 605.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 578.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 07 सितंबर 2016)