एसीसी और इंडियन ऑयल खरीदें : सिमी भौमिक

सिमी भौमिक

तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने मंगलवार 07 फरवरी के एकदिनी कारोबार में एसीसी (ACC) और इंडियन ऑयल (Indian Oil) में खरीदारी की सलाह दी है।

सिमी ने एसीसी(1480.15) के लिए कहा है कि अगर यह 1470-75 रुपये के दायरे के ऊपर टिका रहे तो इसे खरीदें। उन्होंने इसके लक्ष्य 1496, 1505 और 1510-15 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1467 रुपये पर रखें।
इंडियन ऑयल (396.50) के लिए सिमी का कहना है कि गिरावट के बाद 390 रुपये के ऊपर टिके रहने पर इसे खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 389 रुपये रखें, जबकि लक्ष्य 400, 404,  और 407-10 रुपये का रखें।

स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 07 फरवरी 2016)