सोमवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (08 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार के लिए एबीबी इंडिया (ABB India), कंटेनर कॉर्प (Container Corp), एंड्र्यू यूल (Andrew Yule), मैक्स फाइनेंशियल (Max Financial) और बीपीसीएल (BPCL) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। 

 

राजेश अग्रवाल ने एबीबी इंडिया(1379.85) को 1440.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1345.00 रुपये रखने के लिए कहा है। कंटेनर कॉर्प(1120.15) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1170.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1090.00 रुपये होगा। एंड्र्यू यूल(32.20) को 34.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 31.00 रुपये  का है।

राजेश अग्रवाल ने मैक्स फाइनेंशियल (633.40) को 650.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 623.00 रुपये का है। उन्होंने बीपीसीएल(675.20) को 700.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 659.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 08 अप्रैल 2017)