Silver की ट्रेडिंग में कहाँ मिलेंगे कमाई के अवसर - शोमेश कुमार

चांदी में रैली सोने के बाद आती है। सोने में तेजी आ चुकी है, लिहाजा चांदी में भी आनी थी। अभी यह चल रही है। जो भी निवेशक कमोडिटी में ट्रेडिंग कर रहे हैं उन्हें गिरावट पर खरीदने की रणनीति के तहत काम करना चाहिये।

इसके अलावा बुलियन जब तक चलते हैं तब तक चलते हैं, मगर उसके बाद उनमें लंबी सुस्ती आ जाती है। इससे सतर्क रहना चाहिये। आगे की चाल समझने के लिये जरूर देखें बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।

#commoditytrading #commoditymarket #goldmcxpricetodaylive #goldratemcxtodaylive #livecommoditygoldandsilvermcxchart #mcxgoldpricetodaylivechart #mcxsilverprice #mcxsilverlivechart #currentrateofsilverinmcx #mcxsilverlivemarket #shomeshkumar

(शेयर मंथन,19 जनवरी 2023)