ज्ञानोजी दलवी, औरंगाबाद, महाराष्ट्र : इस बार के बजट को देखने के बाद आपका क्षेत्रवार विश्लेषण क्या है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : इस बार के बजट के दो बड़े थीम निकल कर आये हैं। इस बार कंजम्शन यानी खपत बढ़ाने पर जोर दिया गया है। खपत बढ़ेगी तो ऋण में उठाव आयेगा। सरकार ने इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव करके उपभोक्ता के हाथ में ज्यादा से ज्यादा पैसा रखने का प्रयास किया है। साथ ही शहरी और ग्रामीण खपत को बढ़ावा मिले। ऋण की माँग है सिस्टम में लेकिन ऊँचे ब्याज दरों की वजह से थोड़ा और धक्का देने की जरूरत है।
#budgetsession2023 #unionbudget2023-24 #financeminister #budget #budget2023news #budget2023-24 #indiabudget2023 #2023budget #nationalbudget2023 #budget2023incometax #nirmalasitharamanbudget2023speech #budget2023date #unionbudget2023date #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 06 फरवरी 2023)